Hair fall remedies in hindi गरमी का मौसम त्व चा और बालों दोनों के लिए ही नई परेशानियां लेकर आता है। जहां इस मौसम में त्व चा मुरझा जाती है वहीं बाल भी बेजान हो जाते हैं। गरमी के मौसम में त्वंचा की सुरक्षा के लिए आपने बहुत सारे घरेलू नुस्खे पढ़े और आजमाए होंगे। मगर, बालों के लिए इस मौसम में क्यान करना चाहिए यह बहुत कम लोगों को पता है। इस मौसम में पसीने और धूल मिट्टी के कारण बालों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। बाल रूखे हो जाते हैं और साथ ही बालों में रूसी हो जाती है। इस कारण हेयरफॉल की समस्या़ बढ़ जाती है। इस समस्यात से निजात पाने के लिए वैसे तो आप कई चीजें अपना सकती है। बाजार में भी हेयर फॉल से बचने के लिए बहुत सारे प्रोडक्ट्सए उपलब्ध हैं। मगर, हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जो हेयर फॉल की समस्याए में रामबाण की तरह काम करता है। ग्रीन टी का इस्तेमाल ग्रीन टी के फायदों के बारे में आपने कई बार पढ़ा होगा। यह त्वतचा और शरीर के लिए तो फायदेमंद है ही साथ ही यह बालों की सेहत के लिए भी बहुत अच्छी है। अगर आपके बाल बहुत अधिक झड़ रहे हैं तो आपको 2 ग्रीन टी बैग को 2 से 3 कप पानी म...