Home remedies for hair growth: Best natural hair growth remedies in hindi
Natural home proven remedies in hindi
1. बाल धोने के बाद चावल के पानी से बालो को धोए , ऐसा करने से बाल चमकदार और लम्बे होते हैं |
2 . प्याज और अलोएवेरा का घोल बनाकर बालो पर लगाने से बाल मजबूत और डैंड्रफ से बचते हैं |
3 . हफ्ते में एक बार बालो को चाय पत्ती के पानी से धोये , ऐसा करने से बालो में चमक आती हैं |
4 . थोड़ी दही और उसमे एक निम्बू मिलाकर पेस्ट बना ले और इसको बालो में लगाए , ऐसा करने से बालो की जड़े मजबूत होती है और डैंड्रफ भी ख़त्म हो जाता है |
5 . बालो में अगर खुजली और डैंड्रफ है तो मुलेठी का पाउडर और छाछ मिलाकर लगाए , 3 से 4 घंटे तक यह पेस्ट लगा रहने दे | ऐसा करने से खुजली और डैंड्रफ के समस्या खत्म होजायेगी |
6. हफ्ते में कम से कम 3 बार सरसो के तेल से मसाज करे , ऐसा करने से स्कैल्प में रक्त संचार अच्छा होता हे और जड़े मजबूत होती हे |
7. जितना हो सके उतनी ओमेगा -3 नामक डाइट ले जेसे अंडा ,दूध , मछली आदि |
जितना हो सके अच्छी डाइट ले , खूब पानी पिये , हरी सब्जियो का सेवन अधिक मात्रा में करे | हफ्ते में कम से कम 3 बार बालो को धोये | ये कुछ घरेलू टिप्स है , जिनको फॉलो कर -कर बालो को मजबूत बना सकते हैं |
Comments
Post a Comment